(मुकेश जैन) बहराइच। परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिक विद्यालयों में हिन्दी भाषा एवं गणित शिक्षण को सरल, सहज शिक्षण बनाने हेतु, कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के सभागार में चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, एस के तिवारी ने बताया कि राज्य उद्यमिता संस्थान लखनऊ से प्रशिक्षित जनपदीय मास्टर ट्रेनर राजेश कुमार मिश्र, विनय शुक्ला, मधु चौधरी एवं लर्निग लिंक फाउंडेशन की गरिमा सिंह, अरूण कुमार द्विवेदी, माता प्रसाद शुक्ल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें सहायक शिक्षण सामग्री के माध्यम से बाल केन्द्रित आधारित शिक्षा पर बल दिया गया, जिससे बच्चों को भाषा एवं गणित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ' से जोड़ा जा सकता है। जिसके आधार पर जनपद के प्रत्येक बीआरसी पर प्रशिक्षित शिक्षक परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के दो-दो शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगे। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में अखिलेश मिश्र, पवन शुक्ला, राम मूर्ति, कल्पना, मधुलिका चौधरी, उदय शंकर, मृत्युंजय शुक्ला, संतोष सिंह आदि शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया
भाषा एवं गणित शिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन सभागार में