नगर निगम के अधिकारियों की उदासीनता स्वच्छता अभियान को पलीता लगा रही है (मोहम्मद हनीफ अंसारी)


 (मोहम्मद हनीफ अंसारी) सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड जोन ५ के बदाली खेड़ा मुख्य मार्ग पर एक सप्ताह से ड्रेनेज लाइन व चौम्बर चोक होने के कारण जलभराव बना हुआ है यह क लोनी ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन के पास से रास्ते की दयनीय स्थिति बनी हुई है नगर आयुक्त महोदय व नगर निगम के समस्त अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई एक तरफ जहां शहर को स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर लाने का प्रयास किया जा रहा है दूसरी तरफ नगर निगम के अधिकारियों की उदासीनता स्वच्छता अभियान को पलीता लगाने का कार्य कर रही है गंदे पानी में होकर जाना पढ़ रहा है लोगों को निकलना मुश्किल वहीं नौनिहाल बच्चे उसी गंदे पानी का सामना करते हुए जाना पड़ रहा है स्कूल गंदा जलभराव होने के कारण पनप रहे हैं मच्छर बन रहा है बीमारी का कारण नगर निगम कर रहा है नजरअंदाज इन कारणों से अगर कोई बड़ा हादसा हो जाता है तो आखिर इसका कौन जिम्मेदार होगा। प्रीतम सिंह मो न ७६०७८५६७७०, अE यक्ष स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति सरोजनी नगर द्वितीय वार्ड जोन ५।