(मोहम्मद अफरोज सिद्दीकी) बड़ी खबर गाजीपुर जिले में लगभग २ महीने पहले मोहम्मद अफरोज सिद्दीकी के भाई मोहम्मद शादाब से देगी जो कि एक पत्रकार है उनके ऊपर एक आत्मघाती हमला हुआ घटनास्थल का नाम कपूरपुर मोहल्ला मोहल्ले में मोहम्मद शादाब अपने किसी काम से खड़े हुए थे तभी वह अपराधी आए और उन्होंने मोहम्मद शादाब पत्रकार के ऊपर बंदूक तान दिया और उनसे कहने लगा गाजीपुर जिला छोड़ दो गाजीपुर जिला हमारा है वरना मैं तुम्हें गोली मार दूंगा घटना के बाद जिला गाजीपुर गाजीपुर जिला गाजीपुर की एक महोदय चौकी इंचार्ज के संज्ञान में या बात गई तो काफी कार्रवाई की गई और आज भी कार्रवाई की जा रही है गाजीपुर जिले के इंचार्ज गोस्वामी जी ने बड़े लगन से जांच की है मगर दुर्भाग्य की बात अपराधी उनके हाथ नहीं लग रहे हैं ऐसे पुलिसकर्मी जिले में अगर मन लगाकर काम करग जिले का अपराध कम हो जाएगा।
पत्रकार के ऊपर हुये आत्मघाती हमले की जाँच हो रही है गाजीपुर जिले के इंचार्ज द्वारा