(सौरभ श्रीवास्तव) इटौं जा। लखनऊ क्षेत्राधिकारी बी के टी के दिशा निर्देशन में ईटौजा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान बीडीसी जिला पंचायत सदस्य पूर्व प्रधान एवं पूर्व बीडीसी एवं पूर्व जिला IO NEWS पंचायत सदस्य रूम संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर क्षेत्राधिकारी बीकेटी ने सभी सम्मानित नागरि कों से पुलिस प्रशासन की मदद करने की एवं क्षेत्र में अमन शांति बनाए रखने की अपील की शासन एवं प्रशासन की मंशा के मुताबि क कोई भी धरना प्रदर्शन न करने की हिदायत दी वहीं पर क्षेत्र अधिकारी बख्शी का तालाब ने सभी पुलिस जवानों को कहा कि बीट वार पुलिस के जवान अपनीअपनी बीट में जो जो गांव आते हैं वहां जाकर अच्छी बुरी गतिविधियों पर नजर रखें। वहीं पर पिछड़ा मुस्लिम मोमिन समाज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवक्ता मोहम्मद अकील खान ने सभी लोगों से । कहा है कि क्षेत्र हमारा है अपने क्षेत्र में अपने गांव में अमन शांति कायम करना यह हमारी आपकी नैतिक जिम्मेदारी है क्षेत्र में अमन शांति बरकरार रहेगी तो हम सभी लोगों का क्षेत्र में सम्मान किसी तरह का कोई वाद-विवा द होता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें कानून को अपने हाथ में लेने की जरूरत नहीं है एवं तहसीलदार बख्शी का तालाब भी पीस कमेटी की बैठक में मौजूद थे। इंस्पेक्टर इटौंजा नंदकिशोर कहा कि ईटौजा थाना क्षेत्र के अंदर यदि किसी भी व्यक्ति को कोई किसी तरह की परेशानी को तो सीधे हमसे बात करें हमारे लायक जो भी मदद होगी हर संभव मदद होगी। इंस्पेक्टर बद्री प्रसाद एस आई मुन्ना सिंह चौकी प्रभारीमहिगवां महोना चौकी प्रभारी केके पटेल हासिम उद्दीन बैग इमरान धान जियाउद्दीन के अलावा क्षेत्र के बहुत से गणमान्य लोग मौजूद थे।
थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक